scorecardresearch
 
Advertisement

Tripura का मुद्दा, Maharashtra में आग... Amravati समेत कई जिलों में हिंसा, देखें

Tripura का मुद्दा, Maharashtra में आग... Amravati समेत कई जिलों में हिंसा, देखें

एक ओर हिंदुत्व की सियासी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही. वहीं त्रिपुरा को लेकर महाराष्ट्र में घमासान बढ़ता जा रहा है. त्रिपुरा में हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के कई जिलों में प्रदर्शन हुआ. जिसने हिंसक रूप ले लिया. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र के अमरावती का है. शुक्रवार को त्रिपुरा हिंसा को लेकर मुस्लिम संगठनों ने बंद का एलान किया था. जबरन दुकानें बंद कराई गई. लोगों से मारपीट की गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया. वहीं पुलिस टीम पर पथराव किया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. देखें वीडियो.

Internet services were shut down and a four-day curfew was imposed on Saturday in Maharashtra's Amravati city which witnessed fresh violence during a Bandh. The bandh was called against Friday's stone-pelting incidents in Amravati during rallies held in protest of alleged communal violence in Tripura. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement