महाराष्ट्र में राजनीति ने नया मोड़ लेते हुए बीजेपी गठबंधन ने सर्वसम्मति से 54 वर्षीय देवेंद्र फडणवीस को नया मुख्यमंत्री चुना है. एकनाथ शिंदे और अजित पवार के नाम उपमुख्यमंत्री के रूप में सामने आ सकते हैं, लेकिन शिंदे इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. यह निर्णय महाराष्ट्र की राजनीतिक दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो राज्य के भविष्य को दिशा प्रदान करेगा.