scorecardresearch
 
Advertisement

100 करोड़ वसूली केस में Anil Deshmukh गिरफ्तार, Parambir Singh ने लगाए थे बड़े आरोप

100 करोड़ वसूली केस में Anil Deshmukh गिरफ्तार, Parambir Singh ने लगाए थे बड़े आरोप

मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय ने 100 करोड़ रुपये के वसूली केस में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को अनिल देशमुख दोपहर करीब 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे. करीब तेरह घंटे की पूछताछ के बाद रात डेढ़ बजे ईडी ने देशमुख की गिरफ्तारी की पुष्टी की. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने देशमुख पर गृहमंत्री रहते हुए सचिन वाजे के ज़रिये सौ करोड़ रुपये की उगाही करवाने के आरोप लगाए थे. ईडी लगातार इस मामले में पूछताछ के लिये देशमुख को समन भेज रही थी. पांच समन के बाद देशमुख ईडी के सामने पेश हुए. सोमवार देर शाम ED के जॉइंट डायरेक्टर सत्यव्रत कुमार भी दिल्ली से मुंबई के ED दफ्तर पहुंचे और उन्होंने भी पूछताछ की. देखिए ये वीडियो.

Anil Deshmukh, who appeared before the investigators after skipping multiple summons, was placed under arrest as he was "non-cooperative" during questioning. The ED is carrying out an investigation under the Prevention of Money Laundering Act (PMLA) in connection with the alleged Rs 100 crore extortion racket. Watch this video.

Advertisement
Advertisement