scorecardresearch
 
Advertisement

Anil Deshmukh ने खुद ही इस्तीफा देने की इच्छा की थी जाहिर, बोले Nawab Malik

Anil Deshmukh ने खुद ही इस्तीफा देने की इच्छा की थी जाहिर, बोले Nawab Malik

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने उपर लगे आरोपों पर बॉम्बे हाइकोर्ट की तरफ से सीबीआई जांच के आदेश के बाद इस्तीफा दे दिया है. इसपर और जानकारी देते हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अनिल देशमुख ने खुद ही गृहमंत्री इच्छा जाहिर की सीबीआई जांच के बीच वह अपने पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं. पार्टी ने गृहमंत्री से इस्तीफा स्वीकारने की अपील की है. देखें वीडियो.

Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh has resigned after the Bombay High Court directed the CBI inquiry on the Param Bir allegation. Giving further information on this, NCP leader Nawab Malik said that Anil Deshmukh expressed his own desire to step down from the position of Home Minister amid the CBI probe. Watch the video.

Advertisement
Advertisement