एंटीलिया मामले से जुड़े मनसुख हिरेन हत्या केस में महाराष्ट्र ATS को नया सबूत मिला है. मंगलवार को ATS को दमन में एक गाड़ी मिली है. जानकारी के मुताबिक, इस गाड़ी का इस्तेमाल महाराष्ट्र पुलिस के अफसर सचिन वाजे ने किया था. सूत्रों की मानें, तो दमन से जो वॉल्वो कार मिली है उसकी तलाश एनआईए की टीम भी कर रही थी. ऐसे में अब इस गाड़ी को जब्त कर लिया गया है, साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Maharashtra Anti-Terror Squad (ATS), which is investigating bomb scare case outside Antilia and murder case of Mansukh Hiren, has seized a Volvo car from Daman. The vehicle is believed to be of Sachin Vaze. Watch the video.