scorecardresearch
 
Advertisement

Antilia Case: Mumbai Crime Branch से जुड़ी थी संदिग्ध इनोवा, CCTV Footage आई सामने

Antilia Case: Mumbai Crime Branch से जुड़ी थी संदिग्ध इनोवा, CCTV Footage आई सामने

मुंबई के असिसेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर अब महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. शिवसेना इसे मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साजिश बता रही है तो बीजेपी महाराष्ट्र सरकार पर ही सवाल उठा रही है. इस बीच एंटीलिया मामले में संदिग्ध इनोवा गाड़ी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. बताया जा रहा कि एंटीलिया के बाहर दो कार पहुंची थीं एक स्कॉर्पियो और दूसरी इनोवा. ड्राइवर स्कॉर्पियो को छोड़कर इसी इनोवा गाड़ी में बैठकर से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि इनोवा कार मुंबई क्राइम ब्रांच की थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The white Innova car which the National Investigation Agency (NIA) seized on Saturday night in connection with its probe into the Antilia security scare incident belongs to the crime branch of the Mumbai Police, said reports. Now, a CCTV footage of the Innova has come into the light. Watch the video.

Advertisement
Advertisement