मुंबई में मुकेश अंबानी के बहुमंजिला निवास स्थान एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो कार का मामला उलझता जा रहा है. शुक्रवार को एक तरफ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से करवाने की मांग की. वहीं दूसरी ओर संदिग्ध स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत हो गई. एंटीलिया के बाहर मिली कार के मामले की जांच अब एटीएस को सौंप दी गई है.
Mansukh Hiren, owner of the vehicle with explosives which had been found parked near industrialist Mukesh Ambani''s residence last week, was found dead in a creek in neighboring Thane on Friday, police said. The probe of the case has been handed over from Mumbai Crime Branch to the state Anti-Terrorism Squad (ATS) now. Watch video to know more.