मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को उनके पद से हटा दिया गयाऔर उनका ट्रांसफर होमगार्ड विभाग में कर दिया गया. परमवीर सिंह को कौन नहीं जानता, सुशांत केस से वो देश भर में मशहूर हो चुके हैं. लेकिन आज अचानक जब उनकी कुर्सी चली गई तो सभी चौंक गए. क्योंकि कोई सोच नहीं सकता था कि परमवीर सिंह जैसे ताकतवर अफसर को कोई हाथ भी लगा सकता है. लेकिन मुंबई में एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी मिली स्कॉर्पियो के उलझे केस में परमबीर सिंह की कुर्सी चली गई और मुंबई पुलिस के साथ साथ महाराष्ट्र सरकार पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए. इस वीडियो में समझें कैसे चली गई परमवीर सिंह की कुर्सी.
Mumbai Police Commissioner Parambir Singh has been transferred to Maharashtra’s Home Guard department. Maharashtra Director General of Police (DGP) Hemant Nagrale is the new Mumbai Police Commissioner. The major reshuffle comes days after Mumbai Police encounter specialist Sachin Vaze was arrested by the National Investigation Agency (NIA) in connection with a bomb scare outside Antilia. In this video, watch how Parmbir Singh lost his post.