scorecardresearch
 
Advertisement

Antilia Case: पहले गिरफ्तारी, अब Mumbai Police ने सचिन वाजे को किया सस्पेंड

Antilia Case: पहले गिरफ्तारी, अब Mumbai Police ने सचिन वाजे को किया सस्पेंड

एंटीलिया केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से गिरफ्तार किए गए पुलिस अफसर सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया गया है. मुंबई पुलिस ने सोमवार को सचिन वाजे की गिरफ्तारी के कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल सचिन वाजे 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में हैं. उन पर एंटीलिया केस का सूत्रधार होने का आरोप है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक सचिन की गिरफ्तारी की दो सबसे अहम वजह बनी वो दो गाड़ी, जिसका इस्तेमाल 25 फरवरी को एंटिलिया केस में किया गया था, जिस स्कॉर्पियों में 20 जिलेटिन स्टिक और धमकी भरा खत रखा गया था, वो स्कॉर्पियो दरअसल 17 फरवरी से सचिन वाज़े के पास थी. एनआईए ने इसका सबूत भी हासिल कर लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Mumbai Police officer Sachin Waze, arrested in the probe into recovery of explosives from a vehicle outside'Antilia', was on Monday suspended from the service. Encounter specialist Sachin Waze was suspended a day after he was arrested by the National Investigative Agency (NIA) in connection with the Ambani bomb scare case. Watch the video.

Advertisement
Advertisement