scorecardresearch
 
Advertisement

Antilia Case: NIA ने किया पुलिस अफसर को अरेस्ट, 'सामना' ने बताया Police का अपमान!

Antilia Case: NIA ने किया पुलिस अफसर को अरेस्ट, 'सामना' ने बताया Police का अपमान!

मुंबई के असिसेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर अब महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. शिवसेना इसे मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साजिश बता रही है तो बीजेपी महाराष्ट्र सरकार पर ही सवाल उठा रही है. सचिन वाजे को एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी कार मिलने के केस में एनआईए ने गिरफ्तार किया था. शिवसेना के मुख पत्र सामना ने संपादकीय में लिखा है कि सचिन वाजे की गिरफ्तारी महाराष्ट्र पुलिस का अपमान है. सामना के मुताबिक केस सुलझाने में महाराष्ट्र पुलिस सक्षम थी लेकिन केंद्र ने एनआईए को भेज दिया. सामना ने इसे केस में केंद्र की दखलंदाजी की कोशिश बताया है. इस, बीच इस मामले में बीजेपी ने शिवसेना पर हमला बोला है. देखें वीडियो.

Politics has intensified over Mumbai officer Sachin Vaze's arrest in the Antilia bomb scare threat case. Shiv Sena has been slamming the Centre and the NIA soon after Sachin Waje was arrested and has raised questions on the investigation in its mouthpiece Saamna. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement