एंटीलिया केस में NIA की बड़ी पड़ताल की है, जिलेटिन मिलने वाली जगह पर जाकर क्राइम सीन को किया रिक्रिएट. गिरफ्तार आरोपी सचिन वाजे के साथ किया गया था रिक्रिएशन, सीसीटीवी में दिखे शख्स की तरह ही ड्रेस पहनाकर उसी जगह पर चलने को कहा जहां का सीसीटीवी फुटेज मिला था. एक घंटे से ज्यादा वक्त तक NIA ने पड़ताल की, CFSL की टीम भी मौके पर मौजूद थी. देखें पूरी रिपोर्ट.
In the Antilia case, a big investigation of the NIA happened at the place where the gelatin was recovered. The crime scene was recreated with the arrested accused Sachin Vaze, dressed like the person seen on CCTV. The NIA investigation carried on for over an hour, the CFSL team was also present on the spot.