scorecardresearch
 
Advertisement

दफ्तर से निकल Thane पहुंचा था Sachin Vaze, 4 लोगों के साथ Mansukh Hiren से मिला था

दफ्तर से निकल Thane पहुंचा था Sachin Vaze, 4 लोगों के साथ Mansukh Hiren से मिला था

मनसुख हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक सचिन वाजे ने मनसुख हिरेन को ठाणे बुलाया था. बताया जा रहा है कि सचिन वाजे 4 लोगों के साथ मनसुख हिरेन से मिला था. मनसुख हिरेन मुंबई का एक बड़ा बिजनेसमैन था और उसी की गाड़ी का इस्तेमाल एंटीलिया मामले में हुआ था. ATS सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई कि मनसुख हिरेन को पहले क्लोरोफॉर्म देकर बेहोश किया गया उसके बाद गला दबाकर मनसुख हिरेन की हत्या कर दी गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In yet another revealtion in Mansukh Hiren murder case, Maharashtra ATS revealed that Sachin Vaze met Mansukh Hiren in Thane. According to the sources, Mansukh Hiren was strangled to death. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement