मुंबई के ड्रग्स केस में एक बार फिर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक सामने आए. इस बार उनका हमला समीर वानखेड़े के साथ साथ उस शख्स पर हुआ, जिसने एक दिन पहले ही मंत्री पर निशाना साधा. मोहित कंबोज ने कल आरोप लगाए कि एनसीपी नेता सुनील पाटील ही मास्टरमाइंड है. उसी के जवाब में नवाब मलिक ने आरोपों की बौछार कर दी. नवाब मलिक आज फिर आए.. और जमकर बोले. ऐसे बोले कि ड्रग्स का मामला सियासी हो गया. NCB Vs बीजेपी की लड़ाई और तेज हो गई. नवाब मलिक के हमलों के केंद्र में रहा मोहित कंबोज. वही शख्स जिसने एक दिन पहले ही कई गंभीर आरोप लगाए. नवाब मलिक पर पलटवार भी किए. मंत्री ने आरोपों की शुरूआत मोहित कंबोज के साथ की। और समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए सैम डिसूजा तक पर पहुंच गए. देखें ये वीडियो.
Maharashtra's minister Nawab Malik has come up with new allegations in Mumbai's drugs case. This time he not only targeted Sameer Wankhede but as well as the person who had targeted the minister a day earlier. Mohit Kamboj yesterday alleged that NCP leader Sunil Patil is the mastermind. In response to the same, Nawab Malik also counterattacks by new allegations. Nawab Malik spoke fiercely and said that the matter of drugs turned into a political rift. The fight between NCB Vs BJP got intensified. Mohit Kamboj was at the center of Nawab Malik's attacks. He also retaliated against Nawab Malik. Watch this video for detailed information.