NCB के Zonal Director Sameer Wankhede का कई दिनों से पीछा किया जा रहा है, Sameer Wankhede ने Maharashtra DGP से शिकायत की है, High Profile Cruise Drugs Party की जांच Sameer Wankhede और उनकी Team कर रही है. मुंबई के NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दो पुलिसकर्मियों पर पीछा करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत उन्होंने महाराष्ट्र के डीजीपी से की है. हालांकि इस पर वो टिप्पणी करने से बचते दिखे. बताया जा रहा है कि ओशिवारा पुलिस ने सेमेट्री पर जाकर समीर वानखेड़े की सीसीटीवी फुटेज ली. समीर वानखेड़े की मां का देहांत 2015 में हो गया था और तब से वह हर रोज सेमेट्री पर जाते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.