क्रूज ड्रग्स केस में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. तो दूसरी ओर कोर्ट में आर्यन खान के जमानत याचिका पर आज भी सुनवाई होगी. तो पुणे में आर्यन केस के गवाह केपी गोसावी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोसावी पर या कार्रवाई 2018 के धोखाधड़ी मामले में की गई है. गोसावी पर तीन लाख रुपये ठगने के आरोप हैं. इस मामले में पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है. गोसावी एनसीबी पर वसूली के आरोपों के बाद फरार था. गोसावी वही शख्स है जिसकी सेल्फी वायरल हुई थी. आर्यन के साथ सेल्फी पर गोसावी चर्चा में आया था. देखें वीडियो.
Aryan Khan case witness Kiran Gosavi was arrested in Pune last night in a cheating case. Cops are interrogating Gosavi, who took the viral selfie with Aryan during a cruise raid. Questions are being raised over the role of independent witness KP Gosavi in the Cordelia cruise ship raid and subsequent detention of Aryan Khan. Gosavi calls himself a private detective but runs a company KPG Dreamz Solutions which claims to arrange job placements abroad. Watch the video to know more.