अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए पिंपरी-चिंचवड़ के चौघड़ा वादक रमेश पाचांगे को आमंत्रित किया गया है. समारोह में रमेश पाचांगे चौघड़ा बजाएंगे. अयोध्या में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा (अभिषेक) समारोह 22 जनवरी, 2024 को आयोजित होने का प्रस्ताव है. समारोह के लिए छत्तीसगढ़ के चंदखुरी से लगभग 3 हज़ार क्विंटल चावल और नेपाल के जनकपुर से कपड़े, फल और 1100 प्लेटें भगवान राम के लिए भेजी जाएंगी.
Ramesh Pachange from Pimpri-Chinchwad has been invited for the inauguration ceremony of Ram temple in Ayodhya. Ramesh Pachange will play musical instrument called 'Chaughra' at the function. The consecration ceremony of Ram temple in Ayodhya is proposed to be held on January 22, 2024.