scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में Christmas and New Year Eve celebration पर पाबंदी, जारी क‍िए गए ये आदेश

Mumbai में Christmas and New Year Eve celebration पर पाबंदी, जारी क‍िए गए ये आदेश

आलिया भट्ट करण जौहर के हाउस पार्टी में शामिल थी. उसी पार्टी में करीना कपूर भी गई थीं, जिन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ है. बीएमसी के मुताबिक आलिया सबसे प्राइम हाई रिस्क कॉन्टेक्ट हैं इसलिए BMC की तरफ से बिल्डिंग को सेनेटाइज़ किया जा रहा है. ओमिक्रॉन को रोकने के लिए शहर में कल से धारा 144 लगाई जा चुकी है. कल तक 87 मरीज थे लेकिन दिल्ली में 10 और तेलंगाना में 3 मरीज बढ़ने से इसकी संख्या 100 हो गई है. सबसे ज्यादा 32 मरीज महाराष्ट्र से हैं. देखें वीडियो.

According to BMC, Alia Bhatt is the prime high risk contact, so her building is being sanitized by BMC. Section 144 has been imposed in Mumbai since yesterday to stop Omicron. Watch Video to Know more.

Advertisement
Advertisement