भीमा कोरेगाव के युद्ध के बारे में कौन नहीं जानता. हर साल एक जनवरी को दलित समुदाय 1818 की जंग की वर्षगांठ मनाते हैं. 1 जनवरी 1818 को भीमा कोरेगांव में पेशवाओं से लड़ने वाली ब्रिटिश सेना में मुख्य रूप से दलित-महार समुदाय के सैनिक शामिल थे. इसीपर आज तक के संवाददाता पंकज खेलखर कोरेगांव पहुंचे और शौर्य दिवस पर हो रही तैयारियों पर वहां मौजूद लोगों से बात की. देखें आजतक की ये ख़ास रिपोर्ट.