scorecardresearch
 
Advertisement

भिवंडी हादसा: मलबे में दबे लोग, रोते रिश्तेदार ने बयां किया दर्द

भिवंडी हादसा: मलबे में दबे लोग, रोते रिश्तेदार ने बयां किया दर्द

मुंबई से सटे भिवंडी में बिल्डिंग गिरने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 10 हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं. 20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है. बताया जाता है कि साल 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट के एक घर का आधा हिस्सा देर रात ढह गया. इस बिल्डिंग में कुल 40 फ्लैट थे. अचानक आधी रात को बिल्डिंग गिरने से नींद में सो रहे लोग अंदर भी फंसकर रह गए और ये हादसा हो गया. फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख के मुआवजे का एलान किया है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है. देखें रिपोर्ट.

At least 10 persons were killed and over 20 were feared trapped after a building collapsed in Maharashtra's Bhiwandi. As per initial information, locals and officials have so far rescued 25 people. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement