महाराष्ट्र में ड्रग्स को लेकर सियासी घमासान जारी है. सोमवार को प्रेस वार्ता कर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला. और साथ में अमृता फडणवीस की एक तस्वीर साझा की जिसमें वो ड्रग पेडलर के साथ नजर आ रही हैं. इस मामले में बीजेपी ने नवाब पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने आज तक संवाददाता पंकज खेळकर से इस विषय पर बात की है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा- राज्य आपका होने के बावजूद प्रेस वार्ता कर क्यों आरोप लगा रहे हैं? आपने मंत्री के नाते तो बस ऑर्डर देना है कि इस मामले की छानबीन करो. देखें वीडियो.