scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: मंदिर खोलने की मांग को लेकर BJP सड़कों पर उतरी, उद्धव सरकार पर बोला हमला

Maharashtra: मंदिर खोलने की मांग को लेकर BJP सड़कों पर उतरी, उद्धव सरकार पर बोला हमला

महाराष्ट्र में धार्मिक स्थानों पर ताला लगा हुआ है. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उद्धव सरकार ने धार्मिक स्थानों को खोलने की इजाजत नहीं दी है. इस बीच सोमवार को राज्य के कई जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मंदिर खोलने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं. बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रही है. मुंबई में पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार हिरासत में ले लिए गए हैं. बीजेपी सरकार से सवाल पूछ रही है कि अगर शराब की दूकानें खोली जा सकती हैं तो मंदिर क्यों नहीं? सरकार को मंदिर खोलने में क्यों डर लग रहा है? देखें वीडियो.

On Monday, the Bhartiya Janata Party stages protest in different cities like Mumbai, Pune, and Nagpur to reopen religious places in Maharashtra. BJP has named it Shankanad Protest. BJP also chants against Uddhav Govt, puts question 'If liquor shops can be opened, why not temples'? Meanwhile, many temples are heavily guarded by police personnel. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement