महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के 'तांगा पलट' वाले बयान पर BJP नेता RP सिंह ने सफाई दी है. RP सिंह ने कहा कि शिंदे ने बीजेपी को नहीं बल्कि शिवसेना के ठाकरे गुट को मैसेज दिया है. उन्होंने ठाकरे समर्थकों को सचेत रहने की सलाह दी है. देखें RP सिंह का बयान.