scorecardresearch
 
Advertisement

नारायण राणे ने ऐसा क्या कहा, जिसकी वजह से आगबबूला है शिवसेना

नारायण राणे ने ऐसा क्या कहा, जिसकी वजह से आगबबूला है शिवसेना

मुंबई में केंद्रीय मंत्री नरायणे के घर के बाहर शिवसैनिकों का हल्लाबोल जारी है. राणे के उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान के बाद मुंबई, नासिक और पुणे में शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं राणे के बयान पर चार थानों में एफआईआर दर्ज की गई है. राणे के खिलाफ पुणे के चतुरशृंगी थाने में युवा सेना की शिकायत के बाद FIR दर्ज़ की गई. राणे के खिलाफ IPC की धारा 153 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर ने नारायण राणे को हिरासत में ले लिया है. देखें नारायण राणे ने ऐसा क्या कहा, जिसकी वजह से शिवसेना आगबबूला हो गई है.

A Nashik Police team detained Union minister Narayan Rane over his controversial remark that he would slap Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray. Narayan Rane’s remarks on Monday enraged the Shiv Sena workers. Four FIRs have been registered against Narayan Rane following the statement. Meanwhile, a group of Shiv Sena workers pelted stones at the BJP office in Nashik and raised slogans against Narayan Rane.

Advertisement
Advertisement