scorecardresearch
 
Advertisement

BJP on Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बीजेपी ने दिए संकेत! केंद्रीय मंत्री दानवे ने दिया बड़ा बयान

BJP on Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बीजेपी ने दिए संकेत! केंद्रीय मंत्री दानवे ने दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामा में भाजपा की एंट्री हो गई है. केंद्र की भाजपा सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई बढ़ती ही जा रही है. आज इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दरअसल, शिदें गुट ने डिप्टी स्पीकर के नोटिस को चुनौती दी है. दूसरी तरफ नेताओं का वार-पलटवार जारी है. संजय राउत का एक बयान कल दिनभर चर्चा में रहा. दूसरी तरफ शिंदे गुट ने भी पलटवार किया. संजय राउत ने कहा कि गुवाहाटी से 40 लाशें लौटेंगी, जिनका विधानसभा में पोस्टमार्टम होगा. दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए उद्धव पर पलटवार किया. शिवसेना में आए सियासी तूफान के बीच महाराष्ट्र में बीजेपी भी एक्शन में है. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इसके संकेत भी दे दिए हैं. औरंगाबाद के एक कार्यक्रम में दानवे ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में कहा कि हम सिर्फ 2-3 दिन विपक्ष में हैं जो काम निपटाना है निपटा लें. देखें पूरा वीडियो.

Maharashtra is witnessing huge political tussle these days. BJP is also in action in Maharashtra amid the political storm in Shiv Sena. Giving a big statement, Union Minister Raosaheb Danve said that it has also given indications of BJP Government in the state. In a program in Aurangabad, Danve said in the presence of the Health Minister of Maharashtra that we are in opposition for only 2-3 days, whatever work has to be done, should be completed fast. Watch this video.

Advertisement
Advertisement