scorecardresearch
 
Advertisement

BMC Budget 2022 में मुंबई वालों के लिए कई सौगात, देखें किसे क्या मिला

BMC Budget 2022 में मुंबई वालों के लिए कई सौगात, देखें किसे क्या मिला

बृहन्मुंबई नगर निगम यानी BMC - देश की सबसे अमीर नगर पालिका का बजट पेश हुआ. निकाय चुनाव से पहले बीएमसी के बजट में इस बार उछाल आया है. 2022-23 के लिए करीब 45949 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया, जो कि पिछले साल की तुलना में 17.70 प्रतिशत ज्यादा है. यानी पिछले साल बीएमसी ने करीब 39038 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. मुंबई में निकाय चुनाव मार्च या अप्रैल में होने हैं. ऐसे में बीएमसी की सत्ता पर काबिज शिवसेना ने खजाना खोल दिया है. कई तरह की रियायतें दी हैं. मुंबई में 500 स्क्वायर फीट और उससे कम एरिया के मकानों को राहत दी गई. इससे सोलह लाख 14 हजार मुबईकर को प्रॉपर्टी टैक्स में राहत दी गई. देखें ये रिपोर्ट.

Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) is the richest municipality in the country. It has presented its budget before the civic elections. A budget of about Rs 45949 crore was presented for 2022-23. Various concessions have been given. In Mumbai, houses of 500 square feet and less area were given relief, due to which, 16 lakh 14 thousand Mumbaikars were given relief in property tax. Watch this report.

Advertisement
Advertisement