scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में Corona पॉजिटिविटी रेट 31 प्रतिशत से घटकर हुआ 12.5, देखें क्या बोले BMC कमिश्नर

Mumbai में Corona पॉजिटिविटी रेट 31 प्रतिशत से घटकर हुआ 12.5, देखें क्या बोले BMC कमिश्नर

मुंबई में कोरोना का इंफेक्शन लगातार लोगों को शिकार बनाता जा रहा है. सरकार ने वैक्सीन के प्लान पर काम चालू कर दिया लेकिन रह-रह कर टीके की कमी सामने आती है. मुंबई में ऐसे ही एक सेंटर में लोग टीके के इंतजार में लंबी कतार में खड़े नजर आए. बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल ने मुंबई में कोरोना को लेकर आजतक से खास बात की. चहल ही वो शख्स माने जाते हैं जिन्होंने मुंबई में कोरोना के हालात को संभाला. इस दौरान बीएमसी कमिश्नर ने बताया कि मुंबई में पॉजिटिविटी रेट में खासी कमी देखने को मिल रही है. देखें क्या बोले बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल.

Coronavirus is constantly infecting a large number of people in Mumbai. The government has started working on the vaccination plan, but the shortage of vaccine is a major problem. BMC Commissioner Iqbal Chahal had a conversation with Aaj Tak about all these issues in Mumbai. Iqbal Chahal said that the positivity rate in Mumbai has decreased to 12.5 per cent from 31. Watch the video.

Advertisement
Advertisement