scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: पब में बिना मास्क लगाए जश्न मना रहे थे लोग, BMC ने छापा मार लगाया जुर्माना

Mumbai: पब में बिना मास्क लगाए जश्न मना रहे थे लोग, BMC ने छापा मार लगाया जुर्माना

क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए बड़े शहरों में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है और प्रशासन सख्त हुआ है. मुंबई में BMC ने रविवार को शहर के कई पबों में एक्शन लिया, जहां लोग बिना मास्क के बैठे थे. इन पर जुर्माना लगाया गया और मास्क बांटे गए. सांताक्रूज स्थित बांबे अड्डडा पब में BMC ने रविवार रात को छापा मारा. पब में करीब 275 लोग पार्टी कर रहे थे, यहां किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था. कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने पर इन पर एफआईआर दर्ज की गई. सभी पर जुर्माना लगाया गया और मास्क भी दिए गए बॉम्बे अड्डा से 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. बीती रात दो होटल और दो पबों को कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते पकड़ा गया. दादर के प्रीतम होटल पर छापा मारकर 120 लोग रूड लॉन्ज में 90 लोग और भगवती होटल में 90 लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते पकड़ा गया. बीएमसी ने इन सभी से ₹43200 बतौर जुर्माना वसूल किया. फिलहाल शहर में कोरोना के मामले नियंत्रण में दिख रहे हैं, लेकिन बीएमसी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. बीएमसी का कहना है कि वो शहर में नाइट कर्फ्यू नहीं लगाना चाहती है, ऐसे में लोगों को सलाह है कि वो कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन करें. क्रिसमस, न्यू ईयर पर बड़े जश्न से बचें.

With Christmas and New Year just round the corner, party scenes have suddenly brightened up across the city. Late night parties in city and suburbs in Mumbai have now become a cause of concern for the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC). Invitations for parties are being sent through social media groups, and the civic body is aware of it. But what is worrisome is that the party revellers have been flouting social distancing norms, and not wearing masks. The BMC feels that this could lead to an increase in the number of coronavirus cases reported in Mumbai, again.

Advertisement
Advertisement