महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट (रायगढ़ जिला) पर समुद्र में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया. नाव पर AK 47, राइफलें और कुछ कारतूस मिले हैं. इसके अलावा नाव में विस्फोटक भी था. इसके बाद पूरे रायगढ़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियारों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
A suspected terror boat was found near Harihareshwar shore in Raigad district of Maharashtra on Thursday carrying AK 47 rifles, explosives and bullets.