scorecardresearch
 
Advertisement

बॉलीवुड ड्रग्स केस: रामपाल के नजदीकी का नाइजीरियाई ड्रग्स पेडलर से कनेक्शन!

बॉलीवुड ड्रग्स केस: रामपाल के नजदीकी का नाइजीरियाई ड्रग्स पेडलर से कनेक्शन!

मुंबई में ड्रग्स मामले में एनसीबी ने आज बड़ी कार्रवाई की है. NCB अधिकारियों ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर बांद्रा में छापेमारी की है. ये छापेमारी बांद्रा के अलावा अंधेरी और खार में भी चल रही है. रामपाल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर एनसीबी के अफसर रेड मारने पहुंचे हैं. आज सुबह अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी अफसर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है उन्हें इसकी सूचना सूत्रों से मिली है. एनसीबी ने पाया कि अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई एक नाइजीरियन ड्रग्स पेडलर के संपर्क में थे. देखिए ये वीडियो.

The Narcotics Control Bureau (NCB) has sent summons to actor Arjun Rampal and his girlfriend Gabriella Demetriades, asking them to join the investigation in the on-going Bollywood drug probe. The two have been asked to appear before the NCB on November 11. NCB found that brother of Arjun Rampal's girlfriend was in contact with a Nigerian drugs peddler. Watch this report.

Advertisement
Advertisement