महाराष्ट्र के बदलापुर आरोपी के एनकांउटर पर हाईकोर्ट ने सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने कहा कि पूरे मामले पर में गड़बड़ी नजर आती है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर तीन गोलियां चलीं तो बाकी दो गोलियां कहां गई? कोर्ट ने पूछा कि एक कमजोर आदमी फायर नहीं कर सकता. देखें और क्या कुछ कहा कोर्ट ने.