एमबीबीएस वाले मुन्ना भाई ने अपनी फिल्मों में दो हुनर सिखाए, एक नकल करने का और दूसरा गांधीगीरी की राह पर चलने का. मगर कुछ लोगों ने दूसरे हुनर को तो दरकिनार कर दिया लेकिन पहले वाले को आत्मसात कर लिया और ऐसा आत्मसात किया कि कोरोना की आपदा को ही अवसर बना डाला. पुलिस भर्ती के रिटेन इग्ज़ैम के लिए सेंटर पुणे के ब्लू रिज पब्लिक स्कूल में एक ऐसा ही विद्यार्थी पकड़ा गया जो मास्क की मदद से चीटिंग करने की प्लानिंग कर रहा था. मास्क के अंदर जो सिम कार्ड, बैटरी और कैमरा मिला, उसे देखकर ऐसा लगता है कि ये एग्जाम के दौरान इसकी तस्वीरें बाहर भेजता और फिर वहां से सॉल्वर इसके कान में जवाब बताता. फिलहाल ये पहली बार है जब मास्क में इस तरह के डिवाइस को फिट किया गया है. वारदात के इस एपिसोड में जानें पूरी कहानी
One student caught at the Blue Ridge Public School in Pune, the center for the written exam of police recruitment, who was planning to cheat with the help of a mask attached with an electronic device. Know full news here.