शेफ विष्णु मनोहर ने दिवाली के मौके पर बिना रुके डोसा बनाना शुरू कर दिया है, उन्होंने 24 घंटे में 10000 डोसा बनाने का लक्ष्य रखा है. शेफ विष्णु मनोहर कहते हैं, मैं 24 घंटे तक डोसा बनाऊंगा। इससे पहले मैंने बड़ी मात्रा में खिचड़ी, बैंगन भरता और मिसल बनाई है. मैं एक घंटे में लगभग 750-800 डोसा बनाऊंगा, इसलिए औसतन, मैं 24 घंटे में लगभग 10000 डोसा बना पाऊंगा.