scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र के सतारा में दो गुटों की भिड़ंत, एक की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के सतारा में दो गुटों की भिड़ंत, एक की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के सतारा में दो गुटों की भिड़ंत में एक की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हो गए. हिंसा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर हुई जिसमें कुछ महापुरुषओं पर टिप्पणी की गई थी. इसके बाद कल रात दो गुट भिड़ गए. हिंसा के बाद घरों गाड़ियों में आग लगा दी गई और कई घंटे तक हालात बेकाबू रहे. फिलहाल धारा 144 लगा दी गई है.

One person has died in a clash between two groups in Satara, Maharashtra. While many were injured. The violence took place over a post on social media in which comments were made on some great men. After this, two groups clashed last night.

Advertisement
Advertisement