scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना, सीएम उद्धव ने बुलाई आपात बैठक

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना, सीएम उद्धव ने बुलाई आपात बैठक

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है. राज्य में कोरोना के 31 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. इससे पहले 26 मार्च को 36,902 मामले आए थे. मुंबई में कुल नए मरीज करीब 6 हजार सामने आए हैं. हालांकि मामले घटे हैं लेरिनसरकार की चिंता बढ़ गई है. एक बार फिर से टोटल लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है. महाराष्ट्र में हालात इस कदर बिगड़ रहे है कि सीएम उद्धव ठाकरे को आपात बैठक करनी पड़ी. देखें

With a rapid increase in Covid-19 cases in Maharashtra, and the consequent inadequacy of hospital beds and other health facilities, the state government is considering imposing a second complete lockdown in the next few days on the recommendation of the state Covid-19 task force. Chief Minister Uddhav Thackeray asked officials at a meeting on Sunday to prepare standard operating procedures (SOPs) so that lockdown can be imposed in a planned manner if required.

Advertisement
Advertisement