महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शीत सत्र के पहले दिन विधानसभा नहीं पहुंचे तो बीजेपी ने मांग कर डाली कि उन्हें किसी और को चार्ज दे देना चाहिए. वैसे बीजेपी पहले भी ठाकरे पर आरोप लगाती रही है कि वो अपने बंगले से काम करते हैं और ज्यादातर ऑन लाइन मीटिंग से काम चला लेते हैं. BJP नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उद्धव किसी मंत्री को चार्ज दे सकते हैं पर शायद उन्हें अपने किसी मंत्री पर विश्वास नहीं होगा, इसलिए वो चाहें तो बेटे आदित्य ठाकरे को भी चार्ज दे सकते हैं पर शायद उन्हें आदित्य ठाकरे पर भी विश्वास नहीं है. चंद्रकांत पाटिल के बाद शिवसेना के नेता तुरंत सफाई देने लगे कि उद्धव ठाकरे बिल्कुल ठीक हैं, पाटिल उनकी चिंता ना करें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Uddhav Thackeray's absence on the first day of the Maharashtra assembly session fuelled intense speculation about the Chief Minister's health, which did not abate even after a statement from his son and state minister Aaditya Thackeray.