scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai लोकल में आम लोगों को पास मिलना शुरू, जान‍िए क्या है प्रोसेस

Mumbai लोकल में आम लोगों को पास मिलना शुरू, जान‍िए क्या है प्रोसेस

आम मुबंईकरों का लोकल का लंबा इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. कोरोना से पहले 75 लाख से ज्यादा लोग लोकल में यात्रा करते थे. अब तीस लाख लोग ही लोकल में सफर कर पाएंगे क्योंकि मुंबई समेत पूरे एमएमआर में तीस लाख लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं. मुंबई लोकल में सफर करने के लिए आम लोगों को पास मिलना शुरू हो गया है. पहले दिन अठारह हजार से ज्यादा लोगों ने पास लिया. 15 अगस्त से लोकल में सफर करने के लिए वैक्सीन पास की जरूरत होगी लेकिन अभी सिर्फ महीने भर के लिए ही पास दिए जा रहे हैं. देखें कैसे कर सकते हैं पास के लिए अप्लाई.

Before Corona, more than 75 lakh people used to travel in Mumbai local. Now only 3 lakh people will be able to travel locally because only these people in the entire MMR have received both doses of the vaccine. Common people have started getting passes to travel in Mumbai local. Vaccine passes will be required to travel locally from August 15. Know how you can apply for the pass.

Advertisement
Advertisement