लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मात्र पांच महीने में 70 लाख नए वोटर जोड़े गए, जो हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी के बराबर है. राहुल ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव पर भी सवाल उठाए. भाजपा ने राहुल के आरोपों को खारिज किया और उन्हें सबूत पेश करने की चुनौती दी.