scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: टीपू सुल्तान के नाम पर क्यों खेल का मैदान? देखें मंत्री असलम शेख ने क्यों ठहराया जायज

मुंबई: टीपू सुल्तान के नाम पर क्यों खेल का मैदान? देखें मंत्री असलम शेख ने क्यों ठहराया जायज

मुंबई में खेल के मैदान राजनीति का अखाड़ा बन गया है. जिसके पीछे वजह है मैदान, जो टीपू सुल्तान के नाम पर रखा गया है. बीजेपी, वीएचपी यहां तक शिवसेना खुद इसका विरोध कर रही है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख ने इसका उदघाटन किया. मुंबई के मालाड पश्चिम के इस मैदान पर खिलाड़ी अपना हुनर दिखाते इससे पहले नेताओं ने अपनी विरोध की तलवारें निकाल लीं. बीजेपी कार्यकर्ताओं को एतराज है कि खेल के मैदान का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर क्यों रखा गया जो एक आक्रांता था, जिसने हिंदुओं को प्रताड़ित किया था. देखें

Mumbai Police arrested Bajrang Dal workers who protested against the 'naming' of the garden in the sports complex after Tipu Sultan. While, Congress leader and Mumbai Guardian Minister Aslam Shaikh, who inaugurated new facilities, said that the place always bore the name of Tipu Sultan, and there was no fresh nomenclature.

Advertisement
Advertisement