महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. वाशिम जिले में बुधवार को 318 नए मरीज मिले है. खास बात है कि नए मरीजों में 190 छात्र शामिल हैं. वाशिम जिले के रिसोड तहसील के देगांव स्थित एक स्कूल के हॉस्टल में 190 छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने से खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि रिसोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित निवासि आश्रम शाला में छात्र पढ़ने के अलावा यहीं पर स्थित हॉस्टल में रहते हैं. बुधवार को इस हॉस्टल के 190 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हॉस्टल में रह रहे सभी छात्र अमरावती जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए हैं. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत अमरावती से ही हुई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Maharashtra on Wednesday witnessed a significant rise in coronavirus cases, with more than 8,000 new infections coming to light in a single day after a gap of over four months. Amid rising cases of coronavirus in Maharashtra, 190 people have been found Covid positive at a hostel in Washim district of the state. Watch the video for more information.