महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ें फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण से 80 लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं अमरावती में पिछले 16 दिनों में लगभग 5,000 से सक्रिय कोविड -19 केसेज दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा पुणे राज्य का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित जिलों में पहले स्थान पर है. महाराष्ट्र सरकार ने स्थिति को देखते हुए सख्ती और बढ़ा दी है. कई जिलों में फिर से नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. देखिए किस जिले में बढ़े कितने मामले.