महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का ग्राफ चढ़ता ही जा रहा है. सवाल उठने लगे हैं कि वायरस की रफ्तार पर ब्रेक लगने लगी थी, तो अचानक महाराष्ट्र में मुसीबत क्यों बढ़ने लगी? क्यों हालात फिर से आउट ऑफ कंट्रोल होने लगे हैं? अभी तीन दिन पहले ही उद्धव ने चेताया था. कोरोना रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे प्रोटोकॉल पालन करने की चेतावनी दी थी. लेकिन लोग फिर भी नहीं मान रहे.
The graph of corona infection in Maharashtra is going up. Now the questions are when the speed of the virus was slowing down, why it suddenly increased? Why is the situation going out of control again? Uddhav warned the people of Maharashtra just three days ago. But people are still not careful.