scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: Uddhav Govt में कोरोना की सेंध, 5 मंत्री हुए संक्रमित, VVIP शादियों में नियमों का उल्लंघन

Maharashtra: Uddhav Govt में कोरोना की सेंध, 5 मंत्री हुए संक्रमित, VVIP शादियों में नियमों का उल्लंघन

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े हैं. वायरस के नये स्ट्रेन का खतरा है. अचानक संक्रमण की दर बढ़ गई है. उद्धव सरकार ने फौरी कदम उठाना शुरू कर दिया है. राज्य में सभी सरकारी बैठकों, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी गई है. एक हफ्ते से लेकर पंद्रह दिन तक अलग अलग जगहों पर हालात की निगरानी की जाएगी. कोरोना के उछाल के बीच लापरवाही करते राज्य के बड़े चेहरे ही कैमरे में रिकॉर्ड हुए. देखें वीडियो.

3 variants from outside India have now entered India's shores and 5 states are showing signs of an upsurge, compelling at least 1 state to announce fresh curbs. Maharasthra has seen 6000 new cases. Kerala and Maharasthra continue to account for over 74% of the total cases in the country. In Maharashtra, VVIP people are breaking COVID norms, attending marriages without wearing masks. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement