कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में 93 हजार से ज्यादा मरीज सामने आया है. वहीं महाराष्ट्र में 49 हजार से ज्यादा मामले शनिवार को दर्ज किए गए है. इसपर मंत्री विश्वजीत कदम का कहना है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से शायद इसके मरीज बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा इस स्थिति में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना काफी जरूरी है. स्थिति को देखते हुए पुणे में 7 दिनों का लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. देखें वीडियो.