scorecardresearch
 
Advertisement

Corona पर लगाम के लिए Maharashtra में सख्त फैसला, बंद रहेंगे पार्क, सिनेमा हॉल, होटल-बार

Corona पर लगाम के लिए Maharashtra में सख्त फैसला, बंद रहेंगे पार्क, सिनेमा हॉल, होटल-बार

महाराष्ट्र से कोरोना पर लगाम के लिए उद्धव सरकार ने कई सख्त फैसले लिए हैं. राज्य में शुक्रवार रात 8 बजे ले सोमवार सुबह 7 बजे तक सख्त लॉकडाउन लागू होगा. राज्य में सभी पार्क और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे. होटल में आकर खाने की इजाजत नहीं होगी. सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 50 फीसदी मौजूदगी की इजाजत है. अंतिम संस्कार में 20 लोगों की इजाजत है. देखें वीडियो.

Maharashtra Uddhav Thackeray government announces a slew of curbs following a record break surge in COVID-19 cases in the state. Shuts theaters, parks, no sitting in eateries and bars. Full weekend lockdown across the state. The rules also add that no big shootings will be allowed in the state. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement