scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: 24 घंटे में Corona के 54 हजार से ज्यादा मामले, 898 लोगों की हुई मौत

Maharashtra: 24 घंटे में Corona के 54 हजार से ज्यादा मामले, 898 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के चलते मृतकों की संख्या कम नहीं हो रही है. प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 898 लोगों की मौत हुई. एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना के 54 हजार नए केस आए हैं, जबकि 37 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19832 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 341 लोगों की मौतें हुई है. एक दिन में राजधानी में 19085 मरीज ठीक भी हुए हैं. अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.

The death toll due to the Corona epidemic in Maharashtra increasing every day. In the state, 898 deaths and over 54 thousand cases reported in the last 24 hours. Apart from that 19832 new cases also registered in the national capital Delhi. Watch the video for other news.

Advertisement
Advertisement