scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: लॉकडाउन में राहत लेकिन दुकानदार नाराज! देखें क्या बोले व्यापारी नेता

Mumbai: लॉकडाउन में राहत लेकिन दुकानदार नाराज! देखें क्या बोले व्यापारी नेता

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरान के केस 676 केस आए हैं. जो पिछले तीन महीने में कम है. शहर के सुधरते हालातों को देखकर बीएमसी ने मुंबई में गैर जरूरी दुकानों को खुलने की इजाजत दे दी है मगर कुछ शर्तों के साथ, जिससे व्यापारी नाराज हैं. महाराष्ट्र में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा दिया गया है मगर जहां केस कम हैं वहां कुछ राहत दी गई है. जरूरी सामान वाली दुकानें 7AM से 2PM बजे तक खुली रहेंगी. गैर जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें जो सड़क के दांये ओऱ हैं वो सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुली रहेंगी. जबकि सभी तरह के सामानों के लिए e-commerce services की इजाजत है. देखें वीडियो.

Mumbai registers 676 cases in the last 24 hours. Seeing the improving conditions of the city, BMC has allowed the opening of non-essential shops in Mumbai. but traders are being said to be angry at some conditions. Along with this lockdown in Maharashtra has been extended till June 15. Watch video.

Advertisement
Advertisement