आज कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामला सामने आए है. इस दौरान पुणे से थोड़ी राहत भरी खबर है, यहां पर आंकड़ों में कमी आनी शुरू हो गई है. यहां के नगर आयुक्त, माहापौर, डिविजन कमिश्नर और कलेक्टर लगातार जिले में स्थिति को संभालने के लिए ग्राउंड पर डटे हुए है. इस पर जिले के महापौर मुरलीधर मोहोल का कहना है अब जितने मरीज संक्रमित है उससे ज्यादा मरीज ठीक होकर जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में दवाईयों की कालाबाजारी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. देखें वीडियो.