scorecardresearch
 
Advertisement

Corona हुआ बेलगाम, Maharashtra में फिर लग सकता है Lockdown!

Corona हुआ बेलगाम, Maharashtra में फिर लग सकता है Lockdown!

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अजित पवार ने कहा कि हम राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को मॉनिटर कर रहे हैं, 2 अप्रैल तक नज़र रखी जाएगी. अगर लोग कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते रहे, तो सरकार के पास लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना के कारण सबसे बुरे हालात हैं. राज्य में पिछले तीन दिन में ही एक लाख से अधिक केस सामने आए हैं. बीते दिन भी राज्य में 35 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि उससे पहले भी दो दिन लगातार तीस हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar held a Covid review meeting in Pune and said, We are going to monitor the Covid-19 cases in the state till April 2 and if we observe that people are not following social distancing norms, then the government won't have any option and we might go for lockdown again. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement