मुंबई के कांदवली की एक सोसाइटी के सदस्यों से वैक्सीन लगवाने के नाम ठगी हुई. ये खुलासा आजतक ने किया. कांदीवली की हीरानंदानी एस्टेट सोसाइटी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वैक्सीन ड्राइव के नाम पर सोसाइटी में 390 लोगों से ठगी हुई है. इस खबर के बाद बीएमसी ने एक हाईलेवल जांच का आदेश दिया है. बीजेपी-शिवेसना ने एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. देखें वीडियो.
A housing society in Mumbai’s Kandivali area has complained that they are cheated, given fake vaccine doses. Hiranandani Estate Society has sought an investigation into the matter. A vaccination drive was carried on May 30, around 390 people were vaccinated. Post-vaccination, there were no symptoms in anyone. Watch the video to know more.