scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में धीमी पड़ी Corona की रफ्तार, 'Jumbo Covid center' हैं वजह! देखें रिपोर्ट

Mumbai में धीमी पड़ी Corona की रफ्तार, 'Jumbo Covid center' हैं वजह! देखें रिपोर्ट

ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए बीएमसी ने कई बड़े अस्पतालों में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है. बीएमसी कह रही है कि जल्दी ही मुंबई में कोरोना मरीजों के लिए दो-तीन कोविद केयर सेंटर और तैयार किए जाएंगे. जिससे मरीजों को परेशानियां कम होगी. और नए वेंटीलेटर्स भी मंगवाए जा रहे हैं. पिछले साल जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार ने धारावी जैसे स्लम इलाके में कोरोना पर काबू पाया था उसकी विश्व स्वास्थय संगठन तक ने जुलाई में तारीफ की थी. मुबंई में केस की घट रही रफ्तार भी बीएमसी के लिए बड़ी राहत लेकर आ रहा है. मुंबई के नायर अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है, जहां दूसरे शहरों से बेहतर व्यवस्था लग रही है. जबकि आज भी मुंबई में एक्टिव मरीज देश के किसी भी शहर से ज्यादा हैं. प्रशासन इसकी वजह जंबो कोविद सेंटरों को मानता है जिनकी संख्या मुंबई में 6 है और इन्हें पिछले एक साल में कोरोना के आने के बाद तैयार किया गया. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए वीड‍ियो.

The Corona situations in Maharashtra are coming under control day-by-day. Mumbai may have turned the corner in its fight against the COVID-19 pandemic as only 3,876 cases were reported on Monday. The state government had set up jumbo treatment facilities, ramped up testing and ensured effective home isolation to tackle the second wave of the infection. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement